Tuesday, December 31, 2013

Happy New Year 2014



सैनी युवा जागृति मंच कि और से आप सभी को नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाये । 



Saturday, December 28, 2013

welcome महाराजा शूर सैनी जयंती शोभायात्रा

                                              Welcome महाराजा शूर सैनी जयंती शोभायात्रा



















Saturday, November 2, 2013

सैनी युवा जाग्रति मंच की और से आप सभी क्षेत्र वासिओ को दीपावली, गोवर्धन एवं भाई दूज पर्व की हार्दिक शुभ कामनाये ।

सैनी युवा जाग्रति मंच की और से आप सभी क्षेत्र वासिओ को 
दीपावली, गोवर्धन एवं भाई दूज पर्व  की हार्दिक शुभ कामनाये । 

Thursday, October 31, 2013

Diwali ki Shubhkamnaye

सैनी युवा जाग्रति मंच की और से आप सभी क्षेत्र वासिओ को 
दीपावली, गोवर्धन एवं भाई दूज पर्व  की हार्दिक शुभ कामनाये ।  


Sunday, October 6, 2013

Silai machine vitran samaroh.

आज दिनांक 06/10/13 को सैनी युवा जाग्रति मंच के तत्वाधान में विधवा महिलाओ के सह्तार्थ सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन श्री प्रथी सैनी जी के अद्याक्ष्ता में सैनी चौपल जैकबपुरा पर किया गया | जिसमे मुख्या अतिथि श्री सुखबीर कटारिया, खेल एव युवा कार्यक्रम मंत्री, हरयाणा सरकार द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गयी| एवं आश्वासन दिया गया कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाइये तथा उनसे जो भी सहयोग चहिये वे उसके लिए तत्पर है | इसी के साथ मंच पर उपस्थित अन्य अतिथिगणों में श्री सतबीर सैनी, उपाध्यक्ष हरयाणा फूटबाल एसोसिएशन, श्री हरीचंद सैनी, चेयरमैन नगर पालिका फरुखनगर, श्री वेदपाल सैनी, जिला परधान आल इंडिया सैनी सेवा समाज , श्री हंसराज सैनी, जिला युवा प्रधान, आल इंडिया सैनी सेवा समाज एवं श्रीमंती मधु आजाद, पूर्व पार्षद थे |
सभी अतिथिगण इस कार्यक्रम की तहे दिल से सहराना करते हुए युवाओ को प्रोत्साहित किया | कार्यक्रम में 33 महिलाओ को सिलाई मशीन वितरित की गयी | इसमें से सैनी युवा जाग्रति मंच के संरक्षक श्री बनवारी लाल सैनी, चैरमैन शिरी नरेश सैनी, परधन श्री गगनदीप सैनी, महासचिव श्री नवनीत सैनी , कोषअध्यक्ष श्री हितेश सैनी, पंकज सैनी, संदीप सैनी, मनोज सैनी, महेंदर सैनी, एव अन्य उपस्थित थे


सैनी युवा जाग्रति मंच






  




  

 









 




Saturday, October 5, 2013

Sunday, September 29, 2013

सैनी भवन मंगोल पूरी में ज्योतिराव फुले जी की मूर्ति के अनावरण की हार्दिक शुभ कम्नाये ।

सैनी भवन मंगोल पूरी में  ज्योतिराव फुले जी की मूर्ति के अनावरण की हार्दिक शुभ कम्नाये । 




Monday, August 26, 2013

Krishan Janmastmi ki hardik shubhkaamnaye.



सैनी युवा जाग्रति मंच की और से आप सभी को कृष्ण जन्मास्टमी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभ कामनाये । 

Sunday, August 18, 2013

Saini Yuva Jagriti Manch ki aur se aap sabhi ko Raskha Bandhan ki Hardik Shubh kamnaye


 आप सभी को सैनी युवा जाग्रति मंच की और से रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाये । 

If you have a Sister, Its mean You have a best friend, 
you can’t get rid of. You know whatever you do, they’ll still be there.
Happy Raksha Bandhan

Wednesday, August 14, 2013

Saini Yuva Jagriti Manch ki aur se aap ko independence day ki bahot bahot Shubh kamnaye

स्वतंत्र दिवस  की हार्दिक शुभ कामनाये
स्वतंत्र दिवस  की हार्दिक शुभ कामनाये

आप सभी  को Saini Yuva Jagriti Manch की और से स्वतंत्र दिवस  की हार्दिक शुभ कामनाये । 

Sunday, June 23, 2013

सैनी युवा जागृति मंच की कार्यकारिणी समिति का गठन

आज दिनाक 22/06/2013 को सैनी युवा जागृति मंच की एक बैठक उप कार्यालय सैनी मार्किट नियर राजवंशी होटल ओल्ड रेलवे रोड गुडगाँव पर रखी गयी प्रधान गगनदीप सैनी ने अपनी कार्यकारिणी समिति का गठन किया। जो की इस प्रकार है 

उप प्रधान : अरुण सैनी
महा सचिव : नवनीत सैनी
सयुंत सचिव : संदीप सैनी
संगठन सचिव : मनोज सैनी 
सह संगठन सचिव : जग प्रवेश सैनी 
प्रचार सचिव : पंकज सैनी
सयुंत प्रचार सचिव : विशाल  सैनी
वित्त सचिव :  हितेश सैनी
सयुंक्त वित्त सचिव : ललित सैनी
कार्यकारिणी सदस्य : मनीष सैनी 
और कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया ।

Wednesday, April 10, 2013

Mahatma Jyoti Rao Phule ji ki Jayanti ki hardik shubh kamnaye


जोतिराव राव फुले (11 April 1827 – 28 November 1890)  ज्‍योतिबा फुले के नाम से प्रचलित 19वीं सदी के एक महान भारतीय विचारक, समाज सेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। सितम्बर 1873 में इन्होने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिय इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे।

आरंभिक जीवन

महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 1827 ई. में पुणे में हुआ था। उनका परिवार कई पीढ़ी पहले सतारा से पुणे फूलों के गजरे आदि बनाने का काम करने लगा था। इसलिए माली के काम में लगे ये लोग 'फुले' के नाम से जाने जाते थे। ज्योतिबा ने कुछ समय पहले तक मराठी में अध्ययन किया, बीच में पढाई छूट गई और बाद में 21 वर्ष की उम्र में अंग्रेजी की सातवीं कक्षा की पढाई पूरी की। इनका विवाह 1840 में सावित्री बाई से हुआ, जो बाद में स्‍वयं एक मशहूर समाजसेवी बनीं। दलित व स्‍त्री शिक्षा के क्षेत्र में दोनों पति-पत्‍नी ने मिलकर काम किया।

विचारधारा

ज्‍योतिबा फुले भारतीय समाज में प्रचलित जाति आधारित विभाजन और भेदभाव के खिलाफ थे।

कार्यक्षेत्र

उन्‍होंने विधवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए काफी काम किया. उन्होंने इसके साथ ही किसानों की हालत सुधारने और उनके कल्याण के लिए भी काफी प्रयास किये। स्त्रियों की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए ज्योतिबा ने 1854 में एक स्कूल खोला। यह इस काम के लिए देश में पहला विद्यालय था। लड़कियों को पढ़ाने के लिए अध्यापिका नहीं मिली तो उन्होंने कुछ दिन स्वयं यह काम करके अपनी पत्नी सावित्री को इस योग्य बना दिया। उच्च वर्ग के लोगों ने आरंभ से ही उनके काम में बाधा डालने की चेष्टा की, किंतु जब फुले आगे बढ़ते ही गए तो उनके पिता पर दबाब डालकर पति-पत्नी को घर से निकालवा दिया इससे कुछ समय के लिए उनका काम रुका अवश्य, पर शीघ्र ही उन्होंने एक के बाद एक बालिकाओं के तीन स्कूल खोल दिए।

महात्‍मा की उपाधि

दलितों और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ज्योतिबा ने 'सत्यशोधक समाज' स्थापित किया। उनकी समाजसेवा देखकर 1888 ई. में मुंबई की एक विशाल सभा में उन्हें 'महात्मा' की उपाधि दी। ज्योतिबा ने ब्राह्मण-पुरोहित के बिना ही विवाह-संस्कार आरंभ कराया और इसे मुंबई हाईकोर्ट से भी मान्यता मिली। वे बाल-विवाह विरोधी और विधवा-विवाह के समर्थक थे।
महात्मा ज्योति राव फुले  जी की  समाजसेवा देखकर  3 दिसम्बर 2003 को दिल्ली संसद भवन में उनकी प्रतिमा को स्थापित कर उनको  सम्मान दिया। 

Source: Wikipedia

Friday, April 5, 2013

Chalo Delhi

Jantar Mantar jana hai, 
Mahatma Phule jyanti manani hai.

Saini Yuva Jagriti Manch