Thursday, October 31, 2013
Sunday, October 6, 2013
Silai machine vitran samaroh.
आज दिनांक 06/10/13 को सैनी युवा जाग्रति मंच के तत्वाधान में विधवा महिलाओ
के सह्तार्थ सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन श्री प्रथी सैनी जी के
अद्याक्ष्ता में सैनी चौपल जैकबपुरा पर किया गया | जिसमे मुख्या अतिथि श्री
सुखबीर कटारिया, खेल एव युवा कार्यक्रम मंत्री, हरयाणा सरकार द्वारा
कार्यक्रम की सराहना की गयी| एवं आश्वासन दिया गया कि ऐसे कार्यक्रम होते
रहने चाइये तथा उनसे जो भी सहयोग चहिये वे उसके लिए तत्पर है | इसी के साथ
मंच पर उपस्थित अन्य अतिथिगणों में श्री सतबीर सैनी, उपाध्यक्ष हरयाणा
फूटबाल एसोसिएशन, श्री हरीचंद सैनी, चेयरमैन नगर पालिका फरुखनगर, श्री
वेदपाल सैनी, जिला परधान आल इंडिया सैनी सेवा समाज , श्री हंसराज सैनी,
जिला युवा प्रधान, आल इंडिया सैनी सेवा समाज एवं श्रीमंती मधु आजाद, पूर्व
पार्षद थे |
सभी अतिथिगण इस कार्यक्रम की तहे दिल से सहराना करते हुए युवाओ को
प्रोत्साहित किया | कार्यक्रम में 33 महिलाओ को सिलाई मशीन वितरित की गयी |
इसमें से सैनी युवा जाग्रति मंच के संरक्षक श्री बनवारी लाल सैनी, चैरमैन
शिरी नरेश सैनी, परधन श्री गगनदीप सैनी, महासचिव श्री नवनीत सैनी ,
कोषअध्यक्ष श्री हितेश सैनी, पंकज सैनी, संदीप सैनी, मनोज सैनी, महेंदर
सैनी, एव अन्य उपस्थित थे सैनी युवा जाग्रति मंच
Subscribe to:
Posts (Atom)